जीवन का अमृत है पानी
- Pragati Sharma
- Jul 13, 2021
- 1 min read

जीवन का अमृत है पानी
मत करो इसकी बर्बादी
इसे पानी में रहती मछली
इस पानी को पीते पक्षी
औरअपनी प्यासभुजते
और जीवों की ज़िन्दगी भी है नीर पर निर्भर
जीवन का अमृत है पानी
मत करो इसकी बर्बादी
जीवन का अमृत है पानी
मत करो इसकी बर्बादी
यदि पानी की कमी पड़ जाये
तो क्या पियेंगी
हम लोग और यह जीव जंतु
पूरी दुनिया में ऐसे कोई चीज़ नहीं जो पानी का मुक़ाबला कर पाए
जीवन का अमृत है पानी
मत करो इसकी बर्बादी
- प्रगति शर्मा
पानी पानी हर जगह पर पीने को एक बूंद नहीं